पायल रोहतगी ने सुशांत के सुसाइड को लेकर फिल्म इंडस्ट्री से किया सवाल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। वहीं सुशांत सिंह के फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार भी इसपर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सलमान खान सहित बॉलीवुड गैंग पर निशाना साधा है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर गुस्सा जाहिर करते हुए पायल रोहतगी ने कहा कि बीइंग ह्यूमन होने और घड़ियाली आंसू बहाने का ढोंग किया जा रहा है। बॉलीवुड के लोग अब अपना पारिवारिक प्यार दिखा रहे हैं। वो बॉलीवुड के लोग जो सेक्रेटली विश करते हैं एक-दूसरे का करियर तबाह होने के लिए।पायल रोहतगी ने करण जौहर पर प्रहार करते हुए आगे कहा कि करण जौहर जिन्होंने कहा कि वो भी पिछले 1 साल से सुशांत सिंह राजपूत के संपर्क में नहीं थे। अब वो ट्वीट कर रहे हैं, हार्ट ब्रोक कर रहे हैं ताकि वह दिखा सके कि कितने अच्छे इंसान हैं। रोहतगी ने आलिया भट्ट को भी सुशांत सिंह का मजाक बनाने को लेकर कई बातें बोलीं।कंगना रनौत का हवाला देते हुए रोहतगी ने आलिया भट्ट पर हमला बोला और कहा कि जब कंगना को पद्मश्री मिलता है तो वो उसे बुके भेजती है जबकि कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने उसकी सच्चाई एक्पोज की हुई है। तो ऐसे फेक लोग हैं बॉलीवुड के अंदर। ऐसे लोग अब सुशांत सिंह की मौत पर ड्रामा कर रहे हैं और मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *