कोलकाता : अवकासप्राप्त शिक्षकों के लिए राज्य सरकार की तरफ से खुशखबरी दी गयी है। हाल ही में राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी गेजेट में पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए बढ़े हुए पेंशन की घोषणा की गयी है। गेजेट में अवकासप्राप्त शिक्षकों का उम्र के आधार पर क्वांटम ऑफ पेंशन की घोषणा की गयी है। गेजेट के अनुसार 80 वर्ष से 85 वर्ष से कम के आयुवर्ग वाले अवकासप्राप्त शिक्षकों का बेसिक पेंशन अब 20 प्रतिशत की दर से बढ़ाया जाएगा। उसी प्रकार 85 से 90 वर्ष से कम के आयुवर्ग वाले अवकासप्राप्त शिक्षकों का बेसिक पेंशन 30 प्रतिशत, 90 से 95 वर्ष से कम के आयुवर्ग वाले अवकासप्राप्त शिक्षकों का 40 प्रतिशत, 95 से 100 वर्ष से कम के आयुवर्ग वाले अवकासप्राप्त शिक्षकों का बेसिक पेंशन 50 प्रतिशत और 100 वर्ष से अधिक आयु के अवकासप्राप्त शिक्षकों का बेसिक पेंशन 100 प्रतिशत की दर से बढ़ाया जाएगा यानी अतिरिक्त क्वांटम पेंशन प्रदान किया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पेंशनभोगियों का बढ़ा हुआ पेंशन 1 जनवरी 2016 से 12 दिसंबर 2019 के बीच दिया जाएगा लेकिन इसका वित्तीय लाभ उन्हें 1 जनवरी 2020 से ही प्रदान किया जाएगा। उदाहरण स्वरूप, यदि किसी अवकासप्राप्त शिक्षक की आयु 2016 में 80 वर्ष हो गयी हो तो उसे केवल एक वर्ष यानी 2020 में, जब तक वह 85 वर्ष की आयुसीमा को पार नहीं कर जाता, तब तक उसके बेसिक पेंशन पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त क्वांटम पेंशन प्रदान किया जाएगा। जब वह 85 वर्ष की आयुसीमा को पार को कर जाएगा तब उसे अगले पड़ाव वाला पेंशन प्रदान किया जाएगा। गेजेट के अनुसार जिन पेंशनभोगियों का पेंशन 3,300 रूपये था, 19 मई 2009 से उनका पेंशन बढ़कर 8,500 रूपये हो जाएगा।
अवकासप्राप्त शिक्षकों का बढ़ा पेंशन, जनवरी 2020 से होगा लागू
