लॉकडाउन को दरकिनार कर सड़क घूमते रहे लोग, 102 गिरफ्तार

12 बजे तक 15 हुए थे गिरफ्तार

हावड़ा, समाज्ञा : कोरोना वायरस की वजह से आज पूरे देश समेत पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन की स्थिति है। केंद और राज्य सरकार द्वारा इस महामारी के कारण लोगों को अपने घरों में रहने के लिए दिशानिर्देश जारी किया गया है। साथ ही, राज्य सरकार द्वारा इसकी अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी हिदायत दी गई है। इसके बावजूद राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोग इस महामारी को गंभीरता से नहीं लेते हुए एवं सरकार के आदेशों की अवहेलना करते दिख रहे है। इसी कड़ी में, मंगलवार को हावड़़ा में विभिन्न थाना इलाके में स्थानीय लोगों को इस कानून की अवहेलना करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हावड़ा के विभिन्न इलाकों में स्थानीय लोग बेवजह सडड़कों पर इधर-उधर घूमते दिख रहे। पुलिस विभिन्न इलाकों मे मुश्तैदी से इलाके की पेट्रोलिंग में जुटी हुई है। इसी पेट्रोलिंग के दौरान, दोपहर 12.30 बजे तक पुलिस ने हावड़ा के विभिन्न थाना इलाके से 102 लोगों को गिरफ्तार किया है। लगभग 12 बजे तक यह संख्या केवल 15 थी और आधे घंटे में यह बढ़कर 102 हो गई। पुलिस ने पकड़े गए लोगों पर धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *