हावड़ा, समाज्ञा : बाली की विधायक वैशाली डालमिया को भले ही तृणमूल पार्टी ने बतौर सदस्य निष्कासित कर दिया हो पर उनके विधायकी क्षेत्र में लोगों का प्यार उनके लिए कम नहीं हुआ है। तृणमूल से बहिस्कृत किए जाने के बाद भी निर्दलीय विधायक के रूप में वैशाली डालमिया अपने विधायकी क्षेत्र के लोगों के उत्थान के लिए काम करते जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने भले ही उनके कामों को दरकिनार कर दिया हो पर बाली की जनता आज भी उनके साथ खड़ी है। बाली स्थित उनके कार्यालय में आज भी लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं और वह उनके समस्याओं का जल्द से जल्द से निवारण करने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बाली की जनता उन्हें अपने परीवार के सदस्य जैसा मानती है। तृणमूल पार्टी से जब उन्हें निकाला गया था तो इसका उन्हें दुख जरूर हुआ, लेकिन बाली की जनता का समर्थन देखकर उन्हें दुबारा साहस प्राप्त हुआ है।
पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद भी बाली के लोगों का प्यार नहीं हुआ कम : वैशाली डालमिया
