हावड़ा,समाज्ञा: हावड़ा में आगामी 10 अप्रैल को चौथे चरण का चुनाव होने वाला है। इस क्रम में गुरुवार शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम गया। इसके पहले ही गुरुवार सुबह से हावड़ा में विभिन्न पार्टियों की ओर से चुनाव प्रचार के लिए हेवीवेट नेता व स्टार प्रचारक पहुंचे थे। इसके तहत बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ हावड़ा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांकराइल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सांकराइल मिल ग्राउंड में भाजपा उम्मीदवार प्रभाकर पंडित के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। मंच से बोलते हुए, योगी ने एकबार फिर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम पर हमला किया। योगी ने कहा, बंगाल में 30 साल की वामपंथी सरकार और 10 साल की तृणमूल सरकार के दौरान कोई विकास नहीं हुआ। केवल सरकार ही एक राज्य के लोगों का विकास कर सकती है। लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनिच्छा और अहंकार के कारण ही राज्य के आम लोग विभिन्न सरकारी परियोजनाओं से वंचित हो गए हैं। उन्होंने एक उदाहरण के रूप में उत्तर प्रदेश के नेतृत्वकर्ता का हवाला दिया। यूपी के सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ममता दीदी आप तो मां दुर्गा की पूजा पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रयास करती हैं। मां दुर्गा, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी के अनुष्ठान पर रोक लगाकर आप बंगाल के अंदर कौन से वोट बैंक को पुष्ट करना चाहती हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘अगर आपको लगता है कि दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी की पूजा करने वाले लोग सांप्रदायिक हैं, तो हमें यह सांप्रदायिकता पसंद है लेकिन हम अपनी आस्था के साथ खिलावाड़ नहीं करने देंगे। हम टीएमसी को बंगाल की आस्था के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे।’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मां की बात करने वाली, खुद को बंगाल की बेटी कहने वाली ममता दीदी मां दुर्गा और सरस्वती की पूजा को प्रतिबंधित करती हैं और गौ हत्या का समर्थन करती हैं। उत्तर प्रदेश में कोई गौ हत्या नहीं कर सकता और अगर करेगा तो जेल के अंदर जाएगा।’
मुख्यमंत्री की अनिच्छा और अहंकार के कारण राज्य के लोग विभिन्न सरकारी परियोजनाओं से वंचित रहे-योगी
