कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर लोग खुद भी मंत्रालय से संपर्क करें :स्वास्थ्य मंत्री

नयी दिल्ली : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने देश में अभी तक एक भी संदिग्ध मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं होने की जानकारी देते हुये मंगलवार को देशवासियों से संक्रमण के संभावित लक्षण उभरने पर स्वयं सरकार द्वारा शुरु की गयी हेल्पलाइन पर संपर्क करने की अपील की है जिससे उन्हें तत्काल जांच एवं इलाज संबंधी यथोचित सुविधायें मुहैया करायी जा सकें। डा. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संदेश में कहा कि इस साल एक जनवरी के बाद चीन यात्रा से लौटे लोग, इस अवधि में चीन के लोगों के संपर्क में आने वाले लोग और कोरोना वायरस के संभावित लक्षणों को महसूस करने वाले लोगों से मंत्रालय द्वारा शुरु की गयी हेल्पलाइन पर स्वयं संपर्क करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रत्येक व्यक्ति खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण महसूस होने पर हेल्पलाइन पर तत्काल संपर्क करे। उन्होंने कारोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब तक किये गए उपायों की जानकारी देते हुये बताया कि इस वायरस के संक्रमण की ‘थर्मल जांच’ के दायरे में देश के 20 हवाईअड्डों को शामिल किया जायेगा। अभी इसके दायरे में सात हवाईअड्डे (नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि) शामिल हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि कारोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिये राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे (एनआईवी) के अलावा चार अन्य प्रयोगशालाओं को सक्रिय किया है। इनमें आईसीएमआर की अलप्पी, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई स्थित प्रयोगशाला शामिल हैं। डा. हर्षवर्धन ने कहा कि 2014 में जिस तरह से हमने सर्तकता बरतते हुये इबोला वायरस को भारत में प्रवेश करने से रोका था। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर उनके राज्य में स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने का अनुरोध किया है। मंत्रालय ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र की हेल्पलाइन (+91-11-23978046) सेवा शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *