व्यापारियों ने बाजार परिसर में कोविड नियमों का पालन करने का वादा किया
हावड़ा, समाज्ञा : व्यापारियों के आंदोलन के दबाव में आकर आखिरकार मंगलाहाट को खोल दिया गया। मंगलाहाट नियमानुसार रविवार, सोमवार और मंगलवार को हावड़ा मैदान में लगेगा। शुक्रवार और शनिवार को हावड़ा नगर निगम के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के अध्यक्ष डॉ. सुजय चक्रवर्ती ने मंगलाहाट के व्यवसायियों के साथ दो बैठकें कीं। इसके बाद कोविड नियमों का पालन करते हुए मंगलाहाट को खोलने की अनुमति दे दी गयी।