नयी दिल्ली: डीजल की कीमतों में शनिवार को 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। इससे डीजल अब 73 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गया है। वहीं पेट्रोल के दाम भी 13 पैसे प्रति लीटर घटाए गए हैं। छह माह में पेट्रोल कीमतों में दूसरी बार कटौती हुई है।सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अब पेट्रोल घटकर 81.86 रुपये प्रति लीटर रह गया है। अभी तक यह 81.99 रुपये प्रति लीटर था। तीन दिन में पेट्रोल के दाम दूसरी बार घटाए गए हैं।
छह महीने में पहली बार 10 सितंबर को पेट्रोल कीमतों में नौ पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी।इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी में डीजल का दाम अब 73.05 रुपये प्रति लीटर से घटकर 72.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।मार्च के मध्य से डीजल की मूल्य-दर में पहली कटौती तीन सितंबर को की गई थी। उस समय से डीजल का भाव दिल्ली में 63 पैसे प्रति लीटर घट चुका है।
छह माह में पेट्रोल के दाम दूसरी बार घटे
