कोलकाता: भारत के महान भारतीय फुटबालरों में से एक पीके बनर्जी साठ के दशक में खिलाड़ी के रूप में चमके और फिर 70 के दशक के बेहतरीन कोच ‘पीके’ या, प्रदीप ‘दा’ ने जो देश की फुटबाल के लिये किया ,उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने खिलाड़ी के रूप में दो ओलंपिक (मेलबर्न 1956, रोम 1960) और तीन एशियाई खेल (58, 62, 66) में देश का प्रतिनिधित्व किया। एक खिलाड़ी के रूप में 1962 जकार्ता एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक हासिल किया और अपने पहले बड़े टूर्नामेंट में कोच के रूप में 1970 बैंकाक में कांस्य पदक दिलाया। उनकी काबिलियत की कोई बराबरी नहीं कर सकता और आगे भी ऐसा होने की संभावना नहीं है।पीके सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं थे बल्कि एक ऐसा किरदार थे जिसने बंगालियों को पसंद आने वाली हर चीज को पहचान लिया। अच्छी फुटबाल, शानदार कहानियां और चिरस्थायी बंधन।उनके खेलने के दिनों की कोई वीडियो रिकार्डिंग नहीं है लेकिन आप जरा कल्पना कीजिये कि एशियाई खेलों के एक चरण में जापान और दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक खिलाड़ी गोल दाग रहा है।उनके प्रिय मित्र और 1962 स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान चुन्नी गोस्वामी ने एक साक्षात्कार में कहा था, ” मुझे नहीं लगता कि किसी के शाट में इतनी ताकत होगी जितनी प्रदीप के शाट में होती थी। साथ ही मैच के हालात को भांपने की उनकी काबिलियत अदभुत। ”मैच परिस्थितियों को पढ़ने की क्षमता के कारण बनर्जी 70 से 90 के दशक में भारत के सबसे महान फुटबॉल कोचों में से एक बन गये थे। संभवत: वह भारत के पहले ‘फुटबाल मैनेजर’ थे जब यह पद प्रचलन में नहीं था।
कोलकाता मैदान की खुशबू थे पीके बनर्जी
