कोरोना संकट का सबसे बड़ा संदेश,हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा : मोदी

कोविड-19 संकट के दौरान गावों में रह रहे लोगों ने सामाजिक दूरी का सरल शब्दों में वर्णन किया– ‘दो गज दूरी’: प्रधानमंत्री मोदी।

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच आज पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी देश के सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं. पंचायत राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम की शुरूआत की. उन्होंने सरकार द्वारा गांवाों के विकास के लिए किए गए कामों का विवरण दिया. इसके बाद पीएम मोदी ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप लॉन्च किया.पीएम ने स्वामित्व योजना भी लॉन्च की.

प्रधानमंत्री ने देशासियों को पंचायती राज दिवस की शुभकामना देते हुए संवाद की शुरुआत की. पीएम ने कहा कि आज कोरोना संकट की मदद से हमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करना पड़ रहा है. पीएम ने पुरस्कार विजेता सरपंचों को बधाई दी. पीएम ने कहा कि कोरोना ने काम करने का तरीका बदल दिया है. इसने हमें याद दिलाया है कि हम सभी को आतंमनिर्भर रहना होगा.

पीएम ने कहा कि एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं. अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है. इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख को पार कर रही है.

पीएम ने कहा कि गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए और गांव और शहरों को नजदीक लाने के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए गए. पहला है ई-ग्रामस्वराज और दूसरा स्वामित्व योजना. इस पोर्टल और ऐप पर पंचायत के विकासकार्य की पूरी जानकारी उपलब्ध होंगी. इसके जरिए गांव का कोई भी नागरिक अपनी ग्राम पंचायत में क्या काम चल रहा है और काम कहां तक पहुंचा इसकी जानकारी अपने मोबाइलफोन पर पा सकेगा. इससे काम में पारदर्शिता आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *