न्यूयॉर्क : पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में बिजनस लीडर्स को संबोधित करते हुए भारत के विकास और आर्थिक सुधारों की कहानी सुनाई। पीएम मोदी ने भारत के विकास के लिए अहम 4 फैक्टरों के बारे में बताते हुए कहा कि डेमॉक्रेसी, डेमॉग्रफी, डिमांड और डिसाइसिवनेस के चलते हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र, आकांक्षी मध्य वर्ग, बढ़ती मांग और सरकार की निर्णायक क्षमता ने ग्रोथ की रफ्तार को तेजी से बढ़ाया है।
ब्लूमबर्ग बिजनस समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम ऐसी सरकार हैं, जो वेल्थ क्रिएशन और बिजनस कम्युनिटी का सम्मान करती है। हमने कॉर्पोरेट टैक्स कम करने का क्रांतिकारी फैसला लिया है। सभी बिजनस लीडर्स इसे ऐतिहासिक मानते हैं। निवेश बढ़ाने के लिए एक के बाद एक कई फैसलों का ऐलान सरकार की ओर से किया गया है। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद 50 से ज्यादा ऐसे कानूनों को हमने समाप्त कर दिया है, जो बाधा उत्पन्न कर रहे थे। नई सरकार को 3 से 4 महीने हुए हैं, मैं कहूंगा कि यह शुरुआत है। अभी लंबा समय बाकी है। भारत के साथ साझीदारी के लिए दुनिया के सामने यह सुनहरा मौका है।
दुनिया भर के निवेशकों से भारत आने का आह्वान करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा मिडल क्लास आकांक्षी है और ग्लोबल दृष्टिकोण वाला है। इसलिए यदि आप नए ट्रेंड के साथ निवेश करना चाहते हैं तो फिर भारत आइए। हमारा यूथ ऐप इकॉनमी का सबसे बड़ा यूजर है। यदि आप स्टार्टअप्स में बड़े मार्केट के साथ निवेश करना चाहते हैं तो भारत आएं। इसके साथ ही उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर, शहरी विकास और ‘मेक इन इंडिया’ में निवेश के लिए भी बिजनस कम्युनिटी को आमंत्रित किया।
इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेंगे 100 लाख करोड़ रुपये
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर हमारी सरकार जितना निवेश कर रही है, उतना कभी नहीं किया गया। आने वाले सालों में हम 100 लाख करोड़ रुपये आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हम खर्च करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत ने 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने का लक्ष्य रखा है। 2014 में यह 2 ट्रिलियन डॉलर के करीब थी। बीते 5 साल में हमने इसमें 1 ट्रिलियन जोड़ा है और अब कमर कसकर 5 ट्रिलियन के लिए काम कर रहे हैं। इस बड़े टारगेट के लिए हमारे पास क्षमता, स्थिति और इच्छाशक्ति हमारे पास साथ है।’
कंपनियों के लिए कम की लालफीताशाही
ब्लूमबर्ग बिजनस समिट में पीएम मोदी ने कहा कि टैक्स का जाल हटाकर हम जीएसटी लाए हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते 5 सालों में भारत में 286 अरब एफडीआई हुआ है। यह बीते 20 सालों में कुल एफडीआई का आधा है। अमेरिका ने भी बीते दशकों में जितना एफडीआई भारत में किया है, उसका आधा महज 4 सालों में ही किया है।’ टैक्स रिफॉर्म्स के अलावा हमने 37 करोड़ लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा है। इसके चलते पारदर्शिता बढ़ी है। डिरेग्युलेशन, डिलाइसेंसिंग और डि-बॉटलनेकिंग की हमने मुहिम चलाई है। पहले बिजली कनेक्शन लेने में उद्योगों को कई साल लगते थे। अब कुछ दिन लगते हैं। कंपनी रजिस्ट्रेशन भी कई दिनों का नहीं बल्कि कुछ ही घंटों का काम रह गया है।
सोशल मीडिया को फेक न्यूज से बचाना जरूरी
सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह गुड गवर्नेंस का एक अच्छा हथियार है, लेकिन फेक न्यूज पर भी लगाम लगाने की जरूरत है। पीएम मोदी ने कंधार विमान अपहरण का जिक्र करते हुए कहा कि मीडिया के जरिए आतंकियों को लगा था कि भारत इस मसले पर दबाव में है। इसके बाद न्यूज चैनलों ने इस पर खुद ही मीटिंग की थी। पीएम मोदी ने कहा कि हमें यह सोचना होगा कि किस तरह से टेक्नॉलजी में बदलाव कर फेक न्यूज पर लगाम कसने की कोशिश की जाए।