नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई सहयोगात्मक संघवाद का बेहतरीन उदाहरण है जिसमें केंद्र और राज्य मिलकर घातक वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं।
मोदी ने 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों के साथ बैठक में अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं और हमें आगे बढ़ने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था खुलने के साथ ही, लोगों को खुद तथा अपने प्रियजनों को वायरस से बचाने के सुरक्षात्मक कदमों को छोड़ नहीं देना चाहिए।
लोगों से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि मास्क के बिना बाहर निकलने की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस से एक भी मौत दु:खद है।
PM मोदी का कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के साथ साथ आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने पर जोर
