182 लड़कियों से संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्तों पर लगा पोक्सो एक्ट

‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी’ बनाने का है आरोप

फिर भेजे गये 11 तक पुलिस हिरासत में

कोलकाता : पिछले 10 सालों से करीब 182 लड़कियों से संबंध बनाकर उनके नग्न तस्वीर खींचकर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार अनिश लुहारिका, आदित्य अग्रवाल और कैलाश यादव के खिलाफ अब पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच में पता चला कि इनकी शिकार एक 17 साल की किशोरी भी हुई थी। दरअसल, लैपटॉप की जांच में यह तथ्य सामने आया कि युवतियों के अलावा एक 17 साल की भी किशोरी का वीडियो बनाया गया था और उसे ब्लैकमेल किया गया था। दरअसल, अनिश ने किशोरी से अश्‍लील हरकत की थी और उसका अश्‍लील विडियो बनाया था जबकि बाकी दोनों इस वीडियो को शेयर किया था। इसके बाद ही जांच अधिकारियों ने गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में अभियुक्तों के खिलाफ पोक्सो एक्ट लगाने का अनुरोध किया था। दरअसल, तीनों की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया था। इसी दौरान उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट लगाया गया। मजिस्ट्रेट ने फिर से अभियुक्तों को 11 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मालूम हो कि गत 28 जनवरी को कोलकाता पुलिस की साइबर पुलिस थाना ने तीनों को गिरफ्तार किया था। अनिश महानगर के एक प्रसिद्ध होटल के मालिक का बेटा है जबकि आदित्य एक मशहूर कपड़ा व्यवसायी का बेटा है। कैलाश आदित्य का नौकर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *