टिकियापाड़ा में पुलिस पर हमला करने की घटना: बीजेपी नेता के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

File Photo

अभियुक्त को 2 दिनों की पुलिस हिरासत

पुलिस पर टीएमसी की ओर से काम करने का लगाया आरोप

हावड़ा,समाज्ञा: गत मंगलवार को टिकियापाड़ा में हुई घटना में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पुलिस ने बीजेपी नेता के भाई को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का नाम मोहम्मद रियाजुद्दीन है। पुलिस ने अभियुक्त को हावड़ा जिला कोर्ट में पेश किया गया जहां से पुलिस ने उसे 2 दिन की पुलिस हिरासत में लिया है। ज्ञात हो कि सोमवार को पुलिस ने मामले की जांच के बाद घटना में बीजेपी नेता के भाई को टिकियापाड़ा में पुलिस पर हमले के मुख्य उकसाने वाले के रूप में दोषी ठहराया है। हावड़ा सिटी पुलिस ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके यह दावा किया है। पुलिस के अनुसार, टिकियापाड़ा की घटना में कुल 14 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें वह व्यक्ति भी शामिल है जो पुलिस पर पीछे से उछलकर लात मारते हुए वीडियो में देखा गया था। पुलिस ने कहा कि वीडियो में पहले, यह देखा गया था कि एक व्यक्ति लोगों को उकसा रहा था। पुलिस ने दावा किया कि वह व्यक्ति हावड़ा भाजपा के माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष का भाई है। उक्त व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वही इस मामले पर बीजेपी नेता के भाई का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है किसी ने जानबूझकर उनके इस तरह की वीडियो बनाकर वायरल कर दी है। पुलिस राजनीतिकरण कर रही है। टीएमसी की ओर से पुलिस काम कर रही है। जो भी दोषी हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाए, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस अपनी विकलांगता को छिपाने के लिए ऐसा काम कर रही है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक स्थान पर एकत्रीकरण या सामाजिक कार्य नहीं किए जा सकते हैं। लेकिन यहां पुलिस केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करती है। पुलिस के इस दावा करने के बाद ही भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि हावड़ा सिटी पुलिस पर ऊपर से भाजपा को फंसाने का दबाव बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता का हाथ इस तरह की घटना में नहीं है। यह पुलिस द्वारा बनाई गई मनगढ़ंत कहानी है।
हालांकि सहकारिता मंत्री अरूप रॉय ने कहा,’इन आरोपों को बेबुनियाद बताया हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत देखने के बाद गिरफ्तारी की है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *