मृदु लक्षण है कोरोना का, होम आइसोलेशन में है, घर से ही कर रहे है काम
एक और एएसआई की कोरोना से हुई मौत
कोलकाता, समाज्ञा : कोलकाता पुलिस में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। कोलकाता पुलिस में थाने और ट्रैफिक गार्ड सहित ज्वाइंट कमिश्नर हेडक्वार्टर के बाद अब पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा की तबीयत ठीक नहीं थी। उन्होंने कुछ दिनों से लालबाजार में आना भी छोड़ दिया था। तबीयत बिगड़ती देख उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। हालांकि सूत्रों ने बताया कि उनमें कोरोना के मृदु लक्षण मिले हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। मृदु लक्षण के कारण वे होम आइसोलेशन में है। सूत्रों का कहना है कि होम आइसोलेशन में रहकर वे ऑफिस का काम भी कर रहे हैं।