होम क्वारेंटाइन का पालन कर रहे है या नहीं, पुलिस घर जाकर ले रही खबर

File Photo

कोरोना इंपैक्ट : फ्लाइट और स्पेशल ट्रेन से आने वाले यात्रियों पर भी पुलिस की पैनी नजर

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए एयरपोर्ट पर ही पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम तैनात

रोजाना तैयार की जा रही है रिपोर्ट, भेजी जा रही है नवान्न

बबीता माली

कोलकाता, समाज्ञा : कोरोना वायरस से लड़ते हुए जीवन को सामान्य बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार के इस कदम को सफल बनाने में कोलकाता पुलिस भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अब लोगों का आना – जाना विभिन्न शहरों और देशों से शुरू हो चुका है, ऐसे में संक्रमण ना बढ़े इसके लिए कुछ जरूरी कदम उठाए गए हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट और स्पेशल ट्रेन से आने वाले यात्रियों पर भी पुलिस की तरफ से नजर रखी जा रही है। दरसअल, जब फ्लाइट शुरू की गई थी तब यात्रियों के क्वारेंटाइन के कई दिशा – निर्देश दिए गए थे ताकि संक्रमण ना फैले। इसके तहत पहले ७ दिन होटल या इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन सेंटर में और फिर ७ दिन होम क्वारेंटाइन में रहने के नियम बनाए गए थे। लेकिन अभी नियम बदल गया है और १४ दिन ही होम क्वारेंटाइन पर यात्रियों को रहने की सख्त हिदायत दी गई है। मगर यात्री इस नियम का पालन कर रहे है या नहीं, इस पर पुलिस की तरफ से नजर रखी जा रही है। कोलकाता पुलिस की स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मियों को इन यात्रियों के ठिकाने पर जाकर उनकी खबर लेने का जिम्मा सौंपा गया है।

ऐसे किया जा रहा है कार्य
लालबाजार के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ६ राज्यों को छोड़कर अन्य राज्यों से रोजाना ही फ्लाइट कोलकाता आ रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन ६ राज्यों से आने वाली फ्लाइट का दिन निश्चित किया गया है। मगर बाकी फ्लाइट चालू थी और उन फ्लाइट से आने वाले यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है।
उन फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की सूची एयरपोर्ट अथॉरिटी से प्राप्त की जा रही है। दरसअल, फ्लाइट आने के दो दिन पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के जरिए फ्लाइट में यात्रियों की पूरी लिस्ट और डिटेल्स मिल रही है। इसके बाद जिस दिन फ्लाइट आ रही है उस दिन के फ्लाइट के पैसेंजर लिस्ट से दिए गए लिस्ट से मिलान किया जा रहा है। क्योंकि देखा जा रहा है कि १०-१२ लोग फ्लाइट नहीं ले रहे हैं। उन १०-१२ लोगों के बारे में भी जानकर ली जा रही है ताकि पुलिस को उनके पते पर ना जाना पड़े। वहीं जो यात्री कोलकाता पहुंच गए हैं। उन यात्रियों की लिस्ट उन थानों में भेजी जा रही है जिस थाने इलाके में वे रहते हैं और उक्त डिवीजन का डिविजनल ऑफिसर लिस्ट के अनुसार यात्रियों से संपर्क साध रहे हैं। इसके बाद यात्रियों के दिए गए पते और मोबाइल नंबर से उनसे संपर्क कर यह जानने की कोशिश की जा रहा कि जो पता दिया गया है क्या वे उसी पते पर होम क्वारेंटाइन पर है या नहीं। इसके बाद उनके पते पर जाकर उनकी खोज खबर ली जा रही है। उनसे उनकी तबीयत के बारे में भी पूरी जानकारी ली जा रही है। यह देखा जा रहा कि वे १४ दिनों की होम क्वारेंटाइन के नियमों को मान रहे है या नहीं और उनमें कोरोना के कोई लक्षण है या नहीं। इसके अलावा जो यात्री कोलकाता पुलिस के इलाकों से बाहर में रहते हैं, उनकी जानकारी बंगाल पुलिस के अधिकारियों को दे दी जा रही है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बंगाल पुलिस के डीजी को इसकी जानकारी भेज दी जाती है।

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से आने वाले यात्रियों से एयरपोर्ट पर ही पुलिस कर रही है पूछताछ
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के पास ४८ घंटे के भीतर कोरोना टेस्ट का निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है। इस बाबत इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए कोलकाता पुलिस की एक टीम के साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट की भी एक टीम एयरपोर्ट पर तैनात है। जब कोई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से यात्री आ रहे हैं उनके पास कोरोना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट की सत्यता की जांच पीपीई सूट पहनकर हेल्थ डिपार्टमेंट के कर्मी कर रहे हैं। इसके बाद एयरपोर्ट पर ही पुलिस की टीम उन यात्रियों से उनका पता और मोबाइल नंबर ले रहे हैं। उनसे यह भी पूछा जा रहा है कि वे पासपोर्ट में दिए गए पते पर होम क्वारेंटाइन पर रहेंगे या अन्य जगह पर। इसके बाद स्पेशल ब्रांच की टीम उनके ठिकाने पर जाकर उनकी खबर ले रहे हैं।

स्पेशल ट्रेन से आने वाली यात्रियों पर नजर रखना हो रहा है मुश्किल
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट से आने वाले यात्रियों पर जितनी अच्छी तरह से ट्रैक रखने में सफलता मिल रही है, स्पेशल ट्रेन से आने वाले यात्रियों पर नजर रखना मुश्किल है। इसका कारण यह है कि बहुत सारे यात्री बीच रास्ते में ही अपने घर के लिए उतर जा रहे हैं। इसके बाद जब्त ट्रेन गंतव्य तक पहुंच रही है तब देखा जा रहा है कि कुछ यात्री पहले ही अन्य स्टेशन पर उतर चुके हैं। उन तक पहुंचते – पहुंचते काफी समय निकल जाता है लेकिन फिर भी कोशिश की जा रही है कि दूसरे राज्यों और देश से आने वाले यात्री नियम की कड़ाई से पालन करें।

रोजाना रिपोर्ट तैयार की जा रही है, भेजी जा रही है नवान्न
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्पेशल ब्रांच के कर्मी इन यात्रियों के घर जाकर जो सूचना लाते है, उनको लेकर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है। इसके बाद रोजाना इन यात्रियों के सम्बन्ध में जानकारी की रिपोर्ट नवान्न भेजी जाती है। दरसअल, कोरोना को फैलने से बचाने के लिए इन सब का पालन करना बेहद जरूरी है। अगर लोग इन नियमों का सही से पालन करते हैं तो कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *