पुलिस के लॉकडाउन सोल्जर्स करेंगे सामानों की होम डिलीवरी

हावड़ा, समाज्ञा : हावड़ा शहर के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में डोर-टू-डोर किराने का सामान और दवाइयां पहुंचाने के लिए हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से होम डिलीवरी पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर प्रत्येक थाना क्षेत्र के दवाओं और किराने की दुकानों के नाम और फोन नंबर हैं। कोई भी उस फोन नंबर पर कॉल करके ऑर्डर कर सकता है। इसके बाद ही जरूरी चीजें होम डिलीवरी के जरिए घर पहुंचेंगी। सामानों के होम डिलीवरी पुलिस प्रशासन द्वारा नियुक्त वॉलिंटियर्स करेंगे। पुलिस ने इन वॉलिंटियर्स को लॉक डाउन सोल्जर्स का नाम दिया है। इस कार्य के लिए प्रत्येक वार्ड में प्रशासन द्वारा वॉलिंटियर्स की नियुक्ति की गई है। स्थानीय क्लबों से भी मदद मांगी गई है। वही हावड़ा शहर के पुलिस आयुक्त के तत्वावधान में वॉलिंटियर्स का उत्साहवर्धन करने के लिए मंगलवार सुबह ‘लॉकडाउन सोल्जर्स’ लिखा हुआ एक-एक टी-शर्ट होम डिलीवरी करने वाले सभी वॉलिंटियर्स को दिया गया। इस क्रम में मालीपांचघड़ा पुलिस स्टेशन के आईसी अमित कुमार मित्रा ने सलकिया, बनारस रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में होम डिलीवरी करने वाले वॉलिंटियर्स को टी-शर्ट सौंपी।
उल्लेखनीय है कि हावड़ा सिटी पुलिस ने ऑपरेशन कोविड जीरो के तहत संपूर्ण हावड़ा में जीरो टॉलरेंस के तहत काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत किराने की दुकानों व मेडिकल स्टोर को भी खुला रखने का आदेश नहीं है। इस क्रम में हावड़ा सिटी पुलिस ने लोगों के जरूरतमंद सामानों के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की है। इसके अलावा, सब्जियां, मछली और मांस गाड़ियों में बेचे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *