हावड़ा ,समाज्ञा : महानगर में एटीएम जालसाजी के जरिए पिछले दिनों में 61 लोगों के बैंक खाते से लाखों रुपए गायब हो जाने के मामले के बाद हावड़ा सिटी पुलिस के सभी थानाओं के प्रभारी ने बुधवार को एटीएम की सुरक्षा का जायजा लिया। इसके बाद गुरुवार को सभी थाना प्रभारियों से अपने-अपने इलाके के बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर एटीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने शाखा प्रबंधकों से बैंक की सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा के आदेश के बाद सभी आईसी व एसीपी ने अपने-अपने इलाके के बैंक अधिकारियों से संपर्क करने में जुट गए हैं। पुलिस आयुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि सभी आईसी अपने-अपने इलाके के एटीएम की सुरक्षा करने के लिए सही तरीके से गश्त करें। वहीं बैंक अधिकारियों से भी बैठक कर एटीएम की सुरक्षा को लेकर बातचीत करें। पुलिस विभाग का मानना है कि एटीएम की सुरक्षा के लिए बैंक प्रबंधन को गार्ड की व्यवस्था करनी चाहिए। गार्ड के रहने से एटीएम से संबंधित घटनाएं कम हो सकेंगी। बैठक में बैंक अधिकारियों को एटीएम के बाहर चहल-पहल वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और आपातकालीन अलार्म लगाने के लिए कहा गया।
एटीएम सुरक्षा को लेकर बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ पुलिस ने की बैठक
