कान पकड़कर करवाया उठक-बैठक
हावड़ा, समाज्ञा : देशभर में लॉक डाउन के बावजूद बहुत से ऐसे लोग हैं जो बिना वजह भी अपने अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान खरीदारी करने के बहाने घूमने वालों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस लगातार पैट्रोलिंग करती रही। रविवार को भी छोटे-मोटे काम से निकलने वाले बाइक सवारों को सबक सिखाने के लिए कान पकड़कर उठक-बैठक कराया गया। वहीं कइयों को मुर्गा बनाकर सजा दी गयी।
हावड़ा मे भी कुछ इसी तरह पुलिस लॉकडाउन पर सख्ती से अमल कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। फिर भी शहर में सब्जी व राशन लेने के बहाने बाइकर्स घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की नजर अब ऐसे शरारती व घुमंतू युवकों पर है। खरीदारी के बहाने निकलने वालों से भी पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। रविवार को सब्जी लेने परिवार के साथ निकले बाइक सवारों को भी रोक-रोक पुलिस पुछताछ करती रही। साथ ही उन्हें जरूरत पड़ने पर बाइक में एक ही व्यक्ति के खरीदारी करने की चेतावनी दी।
मल्लिक फाटक, जीटी रोड, बंगबासी, सलकिया समेत विभिन्न जगहों पर पुलिस की पहलदारी लगी रही। इस क्रम में रविवार की सुबह बिना काम के निकले कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान उन्हें चिलचिलाती धूप में कान पकड़कर उठक बैठक कराया गया। वहीं कइयों को मुर्गा बनाकर सजा दी गयी। इस दौरान शहर के चौराहों-बाजारों में तैनात पुलिसकर्मी घर से बाहर निकलने वाले वाहनों की भी जांच करते रहे। इसी तरह शाम को भी पुलिस अफसरों ने बाइक से पैट्रोलिंग की। इस दौरान घरों से बाहर निकलने व बाइक में घूमने वालों की धरपकड़ कर चेतावनी दी गई। साथ ही उन्हें अपने-अपने घरों में रहने की अपील की।
गौरतलब है कि हावड़ा के मल्लिक फाटक क्षेत्र, फोरशोर रोड, राजबल्लभ साहा लेन, फजीर बाजार, सलकिया और हावड़ा जिला अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों को कोविड-19 हॉटस्पॉट और क्लस्टर के रूप में पहचाना गया है। इसके अलावा मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड नंबर 6, 7 और 8 को भी पूरी तरह से सील किया गया है।