कोलकाता , समाज्ञा: लॉक डाउन में भी किसी को शराब की कमी नहीं होगी। शराब के लिए होम डिलीवरी की जाएगी। ऐसी ही खबर बुधवार को वायरल हुई लेकिन इस खबर पर विराम लगाते हुए कोलकाता पुलिस की तरफ से बताया गया कि यह खबर फर्जी है। दरअसल, बुधवार को एक खबर सामने आई कि बुधवार से लेकर लॉक डाउन पूरा होने तक वैध शराब लायेंसर प्राप्त शराब दुकान, रेस्तरां और होटल आदि से शराब की होम डिलीवरी की जाएगी। शराब के लिए ग्राहक अपनी नजदीकी ओन शॉप या ऑफ शॉप पर सुबह ११ से दोपहर २ बजे तक ऑनलाइन शराब का ऑर्डर दे सकते है। किसी को खुद दुकान जाकर शराब लेने की अनुमति नहीं है। ऑर्डर लेने के बाद शराब दुकानों के डिलीवरी बॉय उसी दोपहर २ से शाम 5 बजे तक ग्राहकों को शराब सप्लाई करेंगे। इसके लिए शराब दुकानों के मालिकों को अपने स्थानीय थाने से संपर्क कर पास लेना होगा। थाने के ओसी और एडिशनल ओसी पास जारी करेंगे। और एक शराब दुकानदार को अधिकतर तीन पास ही जारी किए जाएंगे। इन पास पर ओसी और एडिशनल ओसी के हस्ताक्षर के साथ ही इस डिवीजन के डीसी के भी हस्ताक्षर का होना जरूरी है। ऐसी खबर वायरल होने के बाद जब खबर की सत्यता की जांच की गई तो पता चला कि यह खबर फर्जी है। कोलकाता पुलिस ने इस तरह का कोई ऑर्डर जारी नहीं किया है।