हावड़ा, समाज्ञा : हावड़ा में फिर पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के दो थानों को मिलाकर 21 पुलिस कर्मियों को पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है। संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों में सब-इंस्पेक्टर, सिविक वॉलिंटियर और अन्य कर्मी ड्यूटी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंटरा थाने में 13 और डोमजूड़ थाने में 9 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो थानों के अन्य पुलिसकर्मियों का स्वाब टेस्ट किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हावड़ा सिटी पुलिस के अंतर्गत अब तक तकरीबन एक सौ से अधिक पुलिसकर्मी कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 80 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।
हावड़ा सिटी पुलिस के 21 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित!
