हावड़ा, समाज्ञा : हावड़ा पूरी तरह से कोरोना की चपेट में आ गया है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हमारी रक्षा करने वाली पुलिस भी अब इससे बच नहीं पा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को भी शिवपुर पुलिस स्टेशन के तीन पुलिसकर्मियों को कोरना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें एक होमगार्ड और दो कांस्टेबल शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह तीनों पुलिसकर्मियों के सैंपल की रिपोर्ट थाने में आई। इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को फुलेश्वर के संजीवन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले, शिवपुर पुलिस स्टेशन के ही चार और पुलिसकर्मी, बॉटनिकल गार्डन पुलिस स्टेशन के एक पुलिसकर्मी और हावड़ा लॉकअप के एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें हावड़ा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
शिवपुर पुलिस स्टेशन के 3 पुलिसकर्मी हुए कोविड-19 पॉजिटिव!
