लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे लोग
कई पुलिसकर्मी समेत रैफ के जवान भी हुए घायल
हावड़ा,समाज्ञा: लॉकडाउन में डॉक्टर और पुलिसकर्मियों पर होने वाले हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों पर किये गये हमले को गैर जमानती अपराध बताया है लेकिन इसके बावजूद भी लोग इन पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला हावड़ा के हावड़ा थाना अंतर्गत टिकियापाड़ा बेलिलियस रोड से सामने आया है, जहां मंगलवार को लॉकडाउन का पालन करवा रही पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस की दो गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
लोग टहल रहे थे घरों से बाहर, समझाने गई पुलिस पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक, टिकियापाड़ा बेलिलियस रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद से पुलिस रोजाना इलाके में रूट मार्च करती है। इलाके में नाका चेकिंग भी की जाती है। इस क्रम में मंगलवार की शाम को भी नाका चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस को खबर मिली कि टिकियापाड़ा में बाजार खोला गया है जहां लोगों की भीड़ भी जमा हो रही है। यह खबर मिलते ही पुलिस वहां दौड़ पड़ी। वहां पुलिस ने शाम को टिकियापाड़ा बेलिलियस रोड इलाके में कुछ लोगों को बिना वजह सड़क पर घूमते हुए देखा। यह देखकर अपनी ड्यूटी निभाते हुए कुछ पुलिसकर्मी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को हिदायत देने के लिए पहुंचे, लेकिन वे लोग पुलिस के साथ ही भिड़ गये। इस दौरान इलाके के कुछ अन्य लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए और सभी ने मिलकर पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। आरोप है कि मौके पर रैफ और पुलिसमंत्री की संख्या कम होने की वजह से भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस पर ईंट और बोतलें फेंकी गईं। इस कारण पुलिस को बचने के लिए वहां से पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा।
टिकियापाड़ा पुलिस फाड़ी को भी बनाया गया निशाना
आरोप है कि पुलिस के वहां से चले जाने के बाद भीड़ ने टिकियापाड़ा पुलिस फाड़ी को अपना निशाना बना लिया। फाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गयी, फिर आसपास के कई थानों की पुलिस वहां पहुंची। रैफ और कॉम्बैट फोर्स भी मौके पर उतरी। लेकिन भीड़ ने पथराव करना जारी रखा जिसमें कई पुलिसकर्मी, रैफ व कॉम्बैट फोर्स के जवान भी घायल हो गये। आरोप है कि उत्तेजित भीड़ ने पुलिस की दो गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। हालांकि पुलिस व फोर्स ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।साथ ही अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कार्यवाही जारी हैं। फिलहाल घटनास्थल पर हावड़ा पुलिस स्टेशन के अलावा बेंटरा पुलिस स्टेशन से एक विशाल बल तैनात किया गया था।
हावड़ा में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमितों के आंकड़े
आपको बता दें कि हावड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इ पर गंभीर चिंता व्यक्त की हैं। गत सोमवार को ही मुख्यमंत्री ने हावड़ा के कुल 56 कंटेनमेंट जोन इलाकों के नामों की सूची जारी की जिनमें टिकियापाड़ा का भी नाम शामिल है है। इसके अलावा टिकियापाड़ा के ही बेलिलियस रोड, गंगाराम बैरागी लेन और जोलापाड़ा मस्जिद लेन भी संक्रमित क्षेत्र के रूप में शामिल है। इन सभी क्षेत्रों को संपूर्ण लॉक डाउन के तहत लाया गया है। यहां पुलिस द्वारा निगरानी में वृद्धि हुई है।