बारासात सरकारी कॉलेज में दाखिला लेंगे ‘पॉर्न स्टार’!

राज्य का तीसरे कॉलेज की मेधा सूची में सनी लियोनी का नाम

कोलकाता, समाज्ञा : आशुतोष कॉलेज और बजबज कॉलेज में स्नातक स्तक की अंग्रेजी की मेधा सूची में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम आने के बाद शिक्षा विभाग में काफी हलचल मच गयी थी। अब बारासात सरकारी कॉलेज में स्नातक स्तर पर अंग्रेजी के मेधा सूची में सनी लियोनी के साथ-साथ 3 अन्य पॉर्न स्टार का नाम शीर्ष पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सभी कॉलेजों से शिक्षा विभाग रिपोर्ट मांगेगा कि कैसे ऑनलाइन आवेदन पत्र में ऐसे नाम इनकी नजरों से छुट गये हैं। बारासात कॉलेज की मेधा सूची में सनी लियोनी के साथ-साथ पॉर्न स्टार डैनी डेनियल, मिया खलिफा और जॉनी सिंस का नाम भी शीर्ष पर है। इस मामले में जो बात सभी तीनों कॉलेजों में समान देखने को मिल रही है कि सभी कॉलेजों में स्नातक स्तर के अंग्रेजी की मेधा सूची में ही सनी लियोनी का नाम दिखायी दे रहा है। दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज कॉलेज में सनी लियोनी का नाम 151वें स्थान पर था। इस बारे में बारासात कॉलेज के प्रिंसिपल से मिली जानकारी के अनुसार इन पॉर्न स्टारों के आवेदन पत्रों के साथ दिये जाने वाले तथ्यों को मान्यता नहीं दी जाएगी। उनका दावा है कि किसी ने षड्यंत्र कर नकली पोस्ट किया है। इस संबंध में सनी लियोनी ने ट्वीट कर मजाकिया लहजे में भी कहा था कि अगले सेमेस्टर में आपसे कॉलेज में मिलेंगे। उम्मीद करती हूं कि आप सभी मेरी कक्षा में पढ़ेंगे। ज्ञात हो कि मेधा सूची में सनी लियोनी का नाम रहने के कारण आशुतोष कॉलेज के प्रिंसिपल ने लालबाजार के साइबर सेल में ई-मेल के माध्यम से शिकायत दर्ज करवायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *