टॉप पर उत्तर हावड़ा के विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ला
हावड़ा : सोशल मीडिया पर पार्टी कार्यक्रमों और सरकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर हावड़ा के विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ला ने राज्य के विधायकों के बीच शीर्ष स्थान हासिल किया है। दरअसल, प्रशांत किशोर की एक्सिलेंट टीम ने राज्य के 200 विधायकों के फेसबुक पेज का सर्वेक्षण किया। इसके बाद टीम ने सूची तैयार कर पीके को सौंपा। सूची में टॉप पर उत्तर हावड़ा के विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ला का नाम है। टॉप 5 में दूसरा स्थान पर परिवहन मंत्री सह नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी, तीसरे पर विद्युत मंत्री सह रासबिहारी के विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय, चौथे पर रवीन्द्रनाथ घोष और पांचवें पर पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी का नाम हैं। इस सूची को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी सौंपा गया है।
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में तृणमूल के सीटों की संख्या कम होने के बाद ही प्रशांत किशोर को राज्य की राजनीतिक नीतियों को तय करने की विशेष जिम्मेदारी दी गई थी। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए, प्रशांत किशोर ने विभिन्न स्तरों के तृणमूल नेताओं और यहां तक कि आम लोगों के साथ सर्वेक्षण शुरू किया। पीके ने सत्ता पक्ष के गठन पर विशेष ध्यान दिया। उनके निर्देशन में, नेताओं की गतिविधियों और लोगों के साथ बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया पर विशेष निर्देश दिए गए थे। उस गाइडलाइन के अनुसार, नेताओं ने सोशल मीडिया पर काम करना शुरू कर दिया।
निर्देश के अनुसार, जनसंपर्क अभियान के बाद, लक्ष्मी रतन शुक्ला के व्यक्तिगत फेसबुक पेज पर कुल 36,712 लाइक्स है। वहीं मंत्री शुभेंदु अधिकारी के फेसबुक पेज पर 33,130 लाइक्स हैं। तीसरे स्थान के रासबिहारी के विधायक व विद्युत मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय के फेसबुक पेज पर कुल 32,463 लाइक मिले हैं। टीम पीके ने सर्वेक्षण में इन विधायकों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट करार दिया गया है।