बरूईपुर: कोविड-19 महामारी के बीच सुरक्षा के इंतजामों और एहतियात के साथ गंगा सागर मेले की तैयारी चल रही है। इसके अलावा मेले के आयोजन से जुड़े अधिकारी गंगा के पवित्र जल को डाक के जरिए श्रद्धालुओं के पास भेजने और मेले से जुड़े अनुष्ठानों के टेलीविजन पर सीधे प्रसारित करने की तैयारी में भी जुटे हैं।
प्रत्येक साल मकर संक्रांति के मौके पर लाखों हिंदू पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के सागर द्वीप पर मेले में हिस्सा लेने आते हैं और वह गंगा में स्नान के बाद कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं।दक्षिण 24 परगना के जिला अधिकारी पी उलगानाथन ने बताया कि इस साल जनवरी के महीने में करीब 50 लाख श्रद्धालु मेले में आए थे लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से अब श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर धार्मिक अनुष्ठानों का लाइव प्रसारण करने का निर्णय लिया है ताकि श्रद्धालु घर बैठे भी अनुष्ठान देख सकें।उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्रद्धालु डाक के जरिए भी गंगा का पवित्र जल पहले ही मंगवा सकते हैं। वहीं अधिकारी का यह भी कहना है कि मेले में आने वाले लोगों के लिए भी कई तरह की तैयारियां चल रही हैं और कोविड-19 से सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, घाटों पर श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और मास्क बांटे जाएंगे।