नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान को दिल्ली आने से रोकने के लिए जवान के प्रयोग पर नरेंद्र मोदी पर ताने कसे। उन्होंने किसान की जवान द्वारा पिटाई की एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि बड़ी ही दुखद फोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ खड़ा कर दिया। यह बहुत ख़तरनाक है।”
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजवाला ने कहा कि मोदीजी को व्यापारियों के साथ फोटो खींचने की जगह किसानों से बात करने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं अभिषेक सिंघवी ने बयान दिया कि मोदी शासन का विरोध करने वाला हर व्यक्ति आतंकवादी घोषित हो जाता है। उन्होंने ट्वीट किया कि गरीब किसानों की वाजिब परेशानियों को खालिस्तानी का नाम से दिया गया है। मोदी स्वयं आकर अन्नदाता के परेशानियों का हल क्यों नहीं देते, खैर उनकी जरूरत तो केवल चुनाव के समय पड़ती है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी शासन की अवावस्थता को दर्शाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में राज्य की हालत देखने लायक है, जब बीजेपी के अमीर मित्र दिल्ली आते हैं तो उनके लिए पूरे राज्य में लाल गलीचा बिछाया जाता है किन्तु जब किसान दिल्ली आना चाह रहे हैं तो रास्तों को खोद दिया गया है।