कोलकाता, समाज्ञा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन रविवार को कोलकाता से अमित शाह बीरभूम पहुंचे। कुछ दिनों पहले, शांतिनिकेतन में अमित शाह की तस्वीर के नीचे रबींद्रनाथ की तस्वीर को लेकर विवाद छिड़ गई थी। इस बीच, रविवार को अमित शाह की बोलपुर यात्रा के विरोध में तृणमूल ने जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दिन, कई तृणमूल कार्यकर्ता ठाकुरबाड़ी के सामने तख्तियों के साथ इकट्ठा हुए और आरोप लगाया है कि रवींद्रनाथ को अपमानित किया जा रहा है। तृणमूण के इस विरोध कार्यक्रम में महिला और बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा भी शामिल हुई।
शाह के दौरे के बीच जोड़ासांको में तृणमूल का विरोध प्रदर्शन
