कोलकाता : एनआरसी और सीएबी को लेकर देशभर में जारी संग्राम के बीच पश्चिम बंगाल इसका सबसे ज्यादा साफ्ट टारगेट बन रहा है। शुक्रवार से प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा हुजूम पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, हावड़ा , उत्तर 24 परगना, बीरभूम, हुगली समेत बांग्लादेश की सीमा से सटे कई जिलों में लगातार हिंसक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित बेलदा और बेलडंगा स्टेशन के साथ ही हुगली में भी एक स्टेशन में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की। यही नहीं बाद में बेलदा स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी भी की गई। शनिवार को भी यह हिंसक प्रदर्शन जारी रहा और शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने मुर्शिदाबाद जिले के निमता पोड़ डांगा और नवापाड़ा महिसासुर स्टेशन पर उग्र प्रदर्शन शुरू करने पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों ने इन तीनो रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर न केवल स्टेशन परिसर में जमकर तोड़फोड़ की, बल्कि स्टेशन बिल्डिंग और उसमें रखे सामानों को भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद बीरभूम जिले के मुराराई रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की। कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के संकराइल रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया। इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग रेलवे की संपत्ति को लगातार निशाना बना रहे है।

बीरभूम जिले के मुराराई रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की। कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के संकराइल रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया। इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग रेलवे की संपत्ति को लगातार निशाना बना रहे है।
बेलडंगा स्टेशन पर आग बुझाने पहुंची दमकल गाड़ी को भी लोगों ने जलाया
मुर्शिदाबाद जिले के बेलडंगा रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। आगजनी की इस घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के अधिकारी दमकल की इंजन के साथ रेलवे स्टेशन पर आग बुझाने पहुंचे। उपद्रवियों ने दमकल की गाड़ी ही निशाना बनाया और उसमें ही तोड़फोड़ के बाद उसे आग के हवाले कर दिया।