शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आपके घरों में घुस कर बलात्कार और हत्या कर सकते हैं: भाजपा सांसद

नयी दिल्लीः भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि शाहीन बाग में लाखों सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी घरों में घुस सकते हैं और महिलाओं से बलात्कार कर सकते हैं।शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन के खिलाफ भाजपा के तीखे हमलों के बीच वर्मा का यह विवादास्पद बयान आया है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को आरोप लगाया था कि यह ‘‘चुप रहने वाले बहुमत’’ को कुछ सौ लोगों द्वारा ‘‘दबाए जाने का’’ का मामला है। वर्मा ने कहा, ‘‘कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। शाहीन बाग में लाखों लोग जुटते हैं, वे आपके घरों में घुस सकते हैं और आपकी बहनों एवं बेटियों से बलात्कार कर सकते हैं और उनकी हत्या कर सकते हैं। अब लोगों को निर्णय करना है।’’पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद ने कहा कि देश के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण सुरक्षित महसूस करते हैं, लेकिन अगर इस तरह की स्थिति उभरती है तो वह उन्हें नहीं बचा पाएंगे।वर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया और अब राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को निर्णय करना है कि आठ फरवरी को विधानसभा चुनावों में वे किसे वोट देना चाहते हैं।जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सोमवार को चुनाव प्रचार में वर्मा ने कहा था कि अगर भाजपा की दिल्ली में सरकार बनती है तो शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल को 11 फरवरी की रात को ही खाली करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *