नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से हो रहा है। यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम ने विराट कोहली और आखिर के ओवरों में क्रिस मौरिस की तेज बल्लेबाजी के दम पर पंजाब के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा है। विराट ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48 रन बनाए जबकि मौरिस ने 8 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 25 रन बनाए। पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन ने दो-दो विकेट झटके।
विराट कोहली ने इस मैच में पिछले मैच वाली ही टीम उतारी है जबकि केएल राहुल ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं। उन्होंने मंदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह और मुजीब उर रहमान की जगह क्रिस गेल, दीपक हुड्डा और मुरुगन अश्विन को मौका दिया है। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मैच हो रहा है। पहली बार दोनों टीमों के बीच मैच 24 सितंबर को खेला गया था, जिसमें केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार 97 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मैच में राहुल ने नॉटआउट 132 रन बनाए थे और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने दो बार उनका कैच ड्रॉप किया था। हालांकि इस मैच के बाद आरसीबी ने टूर्नामेंट में जबर्दस्त वापसी की वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पूरी तरह से लय खो चुकी है।