हावड़ा, समाज्ञा : विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार की उलझनें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में, शुक्रवार की दोपहर वन मंत्री राजीव बनर्जी ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।शुक्रवार की सुबह उन्होंने ममता सरकार को इसकी एक कॉपी भेज दी है। इसके बाद वह सीधे राजभवन राज्यपाल से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात के बाद अपने इस्तीफे की एक कॉपी उन्हें सौंपा सूत्रों के अनुसार राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद, राजीव बनर्जी ने मीडिया से कहा कि पिछले डेढ़ महीने से अपने ऊपर हो रहे व्यक्तिगत आक्रमणों से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। साथ ही, उन्होंने यह आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ वर्ग द्वारा उन्हें कार्य करने से रोका भी जा रहा है। इस कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया।
फिर ममता को लगा तगड़ा झटका एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा
