किरदार को तैयार के लिए काफी पढ़ाई करनी पड़ती है : राजकुमार राव

फोटो – पुरु व्यास

फिल्म हिट द फर्स्ट केस में दिखेंगे कई ट्विस्ट और टर्न

समाज्ञा संवादाताचन्दन राय

अभिनेता राजकुमार राव क्राइम थ्रिलर फिल्म हिट द फर्स्ट केस के प्रमोशन के लिए कोलकाता आए। यह 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है। हिट द फर्स्ट केस एक पुलिस वाले की कहानी जो एक लापता लड़की की तलाश में है। इस फिल्म में राजकुमार के साथ सान्या मल्होत्रा भी नज़र आएंगी। कोलकाता में प्रमोशन के दोरान राजकुमार से बातचीत कर फिल्म के बारे में और जाना। पेश है उनसे बातचीत के अंश

  1. ट्रेलर देख के पता चल रहा है कि ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है। तो इस फिल्म में क्या हटके देखने को मिलेगा?

हटकर तो इस फिल्म में, ये बहुत वास्ट बेस्ड फिल्म है। दो घंटे कहां निकल जाएंगे आपको पता ही नहीं चलेगा। इस फिल्म में ट्विस्ट और टर्न बहुत है। हर दस मिनट में कुछ नया होता रहता है। ये कहानी जो लिखी है बहुत सालों की रिसर्च करने के बाद लिखी है। बहुत ही रियल फिल्म है।

  1. जैसे की बधाई दो में भी आपका किरदार पुलिस का था इसमें भी आपका रोल पुलिस का है। तो वो रोल और ये रोल करना, आपके लिए कितना चैलेंजिंग था?

बधाई दो पूरा अगल ही फिल्म जॉनरा है वो एक गे क्लोसेट वाला पुलिस वाला है, जो डरता है बाहर आने से। और इसमें जो पुलिस है वो बहुत ही सीरियस है अपने जॉब को लेकर। वो देहरादून से है और ये राजस्थान से है। उसको बॉडी बिल्डिंग का शॉक था और इसको सिर्फ अपने काम के प्रति ही शॉक है। ये विक्रम जो है हिट द फर्स्ट केस का इसके पर्सनल लाइफ में काफी बैगेज है, तो इसको भी साथ में लेकर चल रहा है। मेंटल इलनेस से काफी गुजर रहा है, और अपना काम भी कर रहा है।

  1. किसी फिल्म में काम करने से पहले हर एक्टर का अपना एक तरीका होता है अपने किरदार को तैयार का। आप क्या करते हैं अपने किरदार को तैयार करने के लिए?

हर फिल्म का अपनी डिमांद होती है, जैसे इस फिल्म की डिमांड थी जो पुलिस है वो मेंटल इलनेस से गुजर रहा है। मुझे इसके बारे में पर्सनली ज्यादा नहीं पता था। तो उसके लिए पढ़ाई करनी पड़ती है। रिफरेंस विडियोज देखने पड़ते है। एक्सपर्ट से बात करनी होती है, कि एक्जेटली होता क्या है बॉडी में क्या चेंजस आते हैं। क्योंकि इस पर्दे में दिखाना होता है, एक विश्वास के साथ दिखाना होता है ताकी लोग विश्वास करे। इसमें एक्शन सीक्वेंस है, तो इसके लिए अलग से फिजिकल ट्रेनिंग चाहिए।

  1. ये तेलुगू फिल्म की रिमेक है। तो इस हिंदी वर्जन में क्या अलग क्या नया देखने को मिलेग?

बहुत चीजे बदली है, स्टोरी में, स्क्रीनप्ले में। डायरेक्टर सेम है शैलेश कोलानु। उन्होंने हिंदी वाली भी बनाई है। और उनका भी यही था कि मुझे कुछ नया कहना है। जब दोबारा बनाने का मौका मिल रहा है तो, मैं कुछ चीजे बदलना चाहता हूं।

  1. सान्या जी के साथ आपका ये पहला काम है। तो उनके साथ काम करके कैसा लगा?

बहुत अच्छा लगा। वो बहुत कमाल की एक्ट्रेस हैं। फन लविंग है, सेट में हमेशा हंसी मजाक चलता रहता है, जब वो होती है।

  1. इस फिल्म के सीक्वल के आने का कोई प्लान है?

प्लैन चल रहा है। देखते हैं अभी तो हिट द फर्स्ट केस आ रहा है इसके बाद सेकेंड केस का डिसाइड करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *