पूछा : किस बेटी को देना है वोट?
कहा : आपके खेला से बंगाल की मिट्टी रक्त से लाल हो गई
पूर्व मेदिनीपुर : शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले हल्दिया में एक रोड शो किया। रोड शो के पहले एक जनसभा भी हुई। इस जनसभा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी भी मौजूद रहे। यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला।
ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं दीदी से पूछने आई हूं कि किस बेटी को वोट देना है? उस बुजुर्ग 80 साल की महिला को किसने पीटा? हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या किसने की? दुर्गा की मूर्ति विसर्जन और सरस्वती पूजा की अनुमति कौन नहीं देता है? जब वह नंदीग्राम में आती हैं और कहती हैं कि खेला होबे, तो चंडी पाठ कौन करती है? स्मृति ईरानी ने कहा कि इस बार नंदीग्राम बोले, जय श्रीराम। इस विश्वास के साथ की राम राज की कल्पना जो महिला सम्मान की है। गौरव की है। राम राज की कल्पना हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की है।
काम कर रहे हैं मोदी, फोटो खींचवा रही हैं दीदी
ममता पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि दीदी अच्छा खेल खेल लेती हैं। काम कोई और करे और फोटो कोई और खिंचवा रहा है। दीदी ने बंगाल के लोगों के साथ खेला की हैं। इनके खेल से बंगाल की मिट्टी रक्त से लाल हो गई है। उन्होंने भवानीपुर छोड़ दिया है। वह नंदीग्राम से खेला करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल से दीदी की विदाई अब तय है। यहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।