नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा का स्वागत किया है। केजरीवाल ने इस फैसले पर बधाई देते हुए कहा कि अच्छे फैसलों का कोई वक्त नहीं होता है। बीजेपी द्वारा खुद को आतंकी कहे जाने पर केजरीवाल ने सबूत भी मांग लिए हैं।
राम मंदिर ट्रस्ट बनाने का स्वागत
लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अच्छे फैसलों का कोई वक्त नहीं होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे फैसलों की कभी भी घोषणा हो सकती है, आज करे या कर करें, खूब घोषणाएं करें। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार मोदी सरकार ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया है।