कोलकाता, समाज्ञा : राम शरद कोठारी स्मृति संघ ने विश्व के समस्त हिन्दू समाज को भारत के सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या स्थित भगवान श्री राम के जन्मस्थान पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। संस्था हमेशा से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रही है। अब जब मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का समय निकट आया है, तो संस्था ने पूरे हर्षोल्लाश के साथ कई कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किये। राम शरद कोठारी स्मृति संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (लाला) ने बताया कि गत 2 अगस्त को राष्ट्रीय चेतना मंच, पूर्वांचल कल्याण आश्रम, श्री हरि सत्संग समिति और अशोक सिंघल फाउंडेशन के साथ मिलकर राम शरद कोठारी स्मृति संघ ने वेबिनार का आयोजन किया, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान, आलोक कुमार ने कहा कि अब हिंदू समाज की आत्महीनता दूर हो जाएगी और कोई भी अपने आप को हिन्दू कहलाने में संकोच नहीं करेगा। हम इस महान धर्म के अनुयायी है, इस पर हमें गर्व है। विश्व को शांति का मार्ग दिखाना भारत का दायित्व है और यह शताब्दी हिन्दू शताब्दी होगी जिसकी भविष्य वाणी ऋषि अरविंद ने की थी, उसकी शुरुआत 5 अगस्त को होने जा रही है। संस्था के अगले कार्यक्रम में 3 अगस्त, श्रावण पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के शुभ अवसर पर तीन शाखाओं की मिट्टी जहां पर बलिदानी राम कुमार और शरद कोठारी ने देश और धर्म के लिए मर मिटने का पाठ पढ़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अद्वैत चरण दत्त द्वारा उनकी बहन पूर्णिमा कोठारी के हाथों में प्रदान की गई, जिसे लेकर आज पूर्णिमा कोठारी राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के आह्वान पर अयोध्या जा रहीं हैं। वहीं, कल संस्था ने पूरे कोलकाता को सजाने और बलिदानी राम-शरद कोठारी के घर को रोशन करने का निश्चय किया है। राजेश अग्रवाल ने कोलकाता के हर हिन्दू परिवार को अपने घरों में शाम 6.30 बजे बलिदानी कारसेवकों के नाम पांच दीपक जलाने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि उसी दिन शाम 5.30 बजे से प्रसिद्ध भजन गायक श्याम अग्रवाल और सौरभ शर्मा द्वारा ‘एक शाम अमर बलिदानी राम-शरद कोठारी के नाम…’ भजन संध्या का आयोजन होगा, जो फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया में लाइव दिखाया जाएगा।
राम शरद कोठरी स्मृति संघ हमेशा से अयोध्या में भब्य राम मंदिर निर्माण के लिए रही है प्रतिबद्ध
