मुंबई : सन् 1990 में आई सलमान खान और आमिर खान की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। आज भी उस दशक की फिल्मों की बात होती है तो इस फिल्म का जिक्र जरूर होता है। इस फिल्म की खास बात यह है कि शूटिंग के दौरान सभी ऐक्टर एक-दूसरे से मतभेदों के चलते बात नहीं कर रहे थे, इसके बाद उनकी ऐक्टिंग पर कोई असर नहीं पड़ा।
काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल की खबरें आ रही हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स से को एक सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार डायरेक्टर राजकुमार संतोषी अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं।
इसके साथ ही यह जानकारी मिली है कि फिल्म ‘अंदाज अपना अपना 2’ अगले साल फ्लोर पर आएगी। डायरेक्टर ने इस फिल्म में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को लेने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए राजकुमार संतोषी फिल्म के लिए दोनों ऐक्टर से बात कर रहे हैं।
फिल्म ‘अंदाज अपना अपना 2’ को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं क्योंकि रणवीर सिंह और रणबीर कपूर पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म में ऐक्ट्रेस कौन होंगी।