नई दिल्ली : पश्चिम विहार वेस्ट के पीरागढ़ी इलाके में 13 साल की मासूम के साथ दरिंदगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत की गई थी। विरोध करने पर न सिर्फ कैंची से उसके सिर और शरीर को गोद डाला, बल्कि अंदेशा है कि उसके साथ निर्भया जैसी वारदात को अंजाम दिया गया। खून से नहाई हुई बच्ची को मरा हुआ समझकर आरोपी वहां से फरार हो गया था। अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
दिल्ली में मासूम के साथ दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार, निर्भया जैसी हैवानियत
