राष्ट्रीय बिहारी समाज ने छठ पर्व पर राज्य सरकार की व्यवस्था को सराहा

कोलकाता, समाज्ञा : राष्ट्रीय बिहारी समाज ने छठ पर्व पर राज्य सरकार की व्यवस्था की सराहना करते हुए तारीफों के फूल बांधे। वहीं दूसरी ओर उन्होंने आरोप लगाया कि छठ पूजा को मुद्दा बनाकर कुछ लोगों ने पश्‍चिम बंगाल की सरकार से हिंदी भाषियों को लड़ाने की साजिश की थी। राष्ट्रीय बिहारी समाज के अध्यक्ष मणि प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि चूंकि बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ ही अन्य हिंदी भाषियों द्वारा मूल रूप से छठ पूजा की जाती है। काफी संख्या में लोग रवींद्र सरोवर में वर्षों से छठ पूजा करते आ रहे थे। ऐसे में कुछ लोगों ने यह कहकर कि छठ पूजा से यह जलाशय प्रदूषित होगा, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में मामला किया था। अंततः ट्रिब्यूनल ने वहां पूजा करने पर रोक लगा दी है। मणि प्रसाद सिंह ने कहा कि हालांकि यह पूजा पूरी पवित्रता और स्वच्छता से की जाती है। इस पर्व से जल प्रदूषित होने का कोई सवाल ही नहीं  है। असल में कुछ लोगों ने साजिश के तहत मामला किया था। राष्ट्रीय बिहारी समाज किसी तरह के विवाद में नहीं जाकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले का सम्मान करता है। छठ पूजा के लिए राज्य सरकार की ओर से जो वैकल्पिक जलाशयों की व्यवस्था की गई है वहां पहुंच कर छठ पूजा करने के लिए व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अपील की गई है। राष्ट्रीय बिहारी समाज  ने छठ पूजा के लिए ममता सरकार द्वारा की गई वैकल्पिक व्यवस्था पर खुशी और संतुष्टि जताई है। मणि प्रसाद सिंह के अनुसार राज्य सरकार की तरफ से के एम डी ए द्वारा छठ पूजा के लिए जिन पोखर घाटों पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है उनमें फोर्टिस अस्पताल के निकट के एम डी ए जलाशय,  पाटुली का जलाशय, जोधपुर पार्क लेक, गोविंद कुट्टी पार्क, रामधान पार्क, मदर तला झील, नव वृंदावन, 10 नंबर तालाब रिजेंट इस्टेट, लायलका तालाब, नेचर पार्क तरातल्ला, के एम डी ए जलाशय, रूबी हॉस्पिटल, मीठे तला नस्कर जलाशय, कसबा, धान माठ जलाशय व इंदु पार्क कसबा शामिल हैं। संवाददाता सम्मेलन में रणधीर सिंह, रामबाबू सिंह, डॉ. हरेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मो. रहाबुद्दीन, देवव्रत उपाध्याय, डॉ सत्यप्रकाश तिवारी, अनिल जसवाल( साईं), राजगृही सिंह, श्याम नारायण सिंह, उमा शंकर प्रसाद, नरेंद्र शर्मा, डॉ ब्रजमोहन सिंह, रंजीत भारती, शिव शंकर सिंह, मुन्ना महतो, संतोष सिंह, विजय साव, राजेश प्रसाद, शिव कुमार ओझा, पी एन सिंह, राजेश शर्मा, दिलीप सिंह बतौर अतिथि उपस्थित थे। मौके पर मुन्ना सिंह, दारा सिंह, अनुकूल सिंह, आकाश पांडेय, अनिल सिंह, सुबोध सिंह सहित अन्य सदस्यगण सक्रिय रहे। इस अवसर पर  सविता पांडेय ने छठ गीत-कांच ही बांस के बहंगिया गाकर माहौल को छठमय बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *