बंगाल कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में 101 नए मामले, 6 और मरे, अबतक 166 की मौत
कोलकाता : बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के फिर 101 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद, राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2677 हो गया है, जिनमें 1480 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 6 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 166 हो गया है। इसके अलावा, 72 लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हो चुकी है, जो कोरोना संक्रमित थे। रविवार की शाम, राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 67 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद, राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 959 हो गई है। राज्य में अब स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 35.82 फीसद हो गया है।
कोलकाता में अबतक सर्वाधिक मामले
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 1311 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और यहां 108 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर हावड़ा से 571 पॉजिटिव मामले एवं उसके बाद उत्तर 24 परगना से 355 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में भी कोलकाता से सर्वाधिक 46 नए मामले आए हैं। साथ ही, सभी छह मरने वाले भी कोलकाता से ही हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में हावड़ा से 18 नए मामले एवं उत्तर 24 परगना से 19 नए मामले सामने आए हैं।