कोविड-19 के दौरान गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए पेटीएम की एक और मुहीम
कोलकाता: अब से आप अपना पसंदीदा अखबार ‘समाज्ञा’ पेटीएम ऐप पर मुफ्त में पढ़ सकते हैं। यह नया लॉन्च पेटीएम कंपनी, भारत के अग्रणी डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा प्रदाता प्लेटफॉर्म, के उस पहल का हिस्सा है जिसके तहत देशवासियों को कोविड-19 और अन्य मामलों से संबंधित प्रमाणिक व वास्तविक समाचार के लिए एक चैनल प्रदान कर रहा है।
पेटीएम ने घोषणा की है कि वह अब अपने उपयोगकर्ताओं को विभिन्न राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मीडिया प्रकाशनों के ई-समाचारपत्र को पढ़ने का विकल्प मुफ्त में प्रदान कर रही है। पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित वीर ने कहा, “लोग आजकल घर पर रह रहे हैं तो ऐसे में हमारी पूरी कोशिश है कि हम समाचारों तक उनकी पहुंच आसान बनाएं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लॉकडाउन के दौरान भी देशवासियों का जीवन पहले की तरह ही सामान्य हो। अब हमारे देशवासी बिना किसी झंझट के पेटीएम ऐप पर समाज्ञा अखबार से सत्यापित व प्रमाणिक खबर पढ़ सकते हैं।
पिछले कुछ हफ्तों में पेटीएम ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई पहलुओं की शुरुआत की है। कंपनी पीएम केयर फंड में 500 करोड रुपए का योगदान देने के लिए डोनेशन इकट्ठा कर रही है। पेटीएम ने यूटिलिटी बिलों के भुगतान को और आसान बनाने के लिए अपने आप को अपग्रेड किया है। ताकि उपयोगकर्ता घरों से बाहर जाने से बच सकें और कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। कंपनी मजदूरों के भोजन के लिए भी डोनेशन इकट्ठा कर रही हैं और केवीएन फाउंडेशन के साथ मिलकर इस पहल पर काम कर रही है।