नयी दिल्ली: देश में कोविड-19 के मामलों का पता लगाने के लिये अब तक कुल तीन करोड़ नौ लाख 41 हजार 264 जांच की गई है। इनमें रिकार्ड संख्या में 8,99,864 जांच एक दिन में की गई।हालांकि, संक्रमण की पुष्टि होने की दर साप्ताहिक राष्ट्रीय औसत 8.84 प्रतिशत की तुलना में 8.81 प्रतिशत रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि वायरस से संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 19 लाख के आकड़े को पार कर गई है, जिनमें से 57,937 मरीज 24 घंटे की अवधि में संक्रमण मुक्त हुए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘सोमवार को कुल 8,99,864 नमूनों की जांच की गई, जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही अब तक की गई जांच की कुल संख्या बढ़ कर 3,09,41,264 (तीन करोड़ नौ लाख इकतालीस हजार दो सौ चौसठ) हो गई। ’’
इतनी अधिक संख्या में जांच होने के बावजूद रिपोर्ट पॉजिटिव आने की दर कम
मंत्रालय ने कहा, ‘‘इतनी अधिक संख्या में जांच होने के बावजूद रिपोर्ट पॉजिटिव आने की दर कम है, जो साप्ताहिक राष्ट्रीय औसत 8.84 प्रतिशत की तुलना में 8.81 प्रतिशत है।’केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक भारत में 24 घंटे की अवधि में किसी एक दिन में सर्वाधिक संख्या में मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उनकी यह संख्या 57,937 है।
मंत्रालय ने इस बात का जिक्र किया कि इसी अवधि में कोविड-19 के 55,079 नये मामले सामने आये, जिसकी तुलना में इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या (57,937) अधिक है।मंत्रालय ने कहा, ‘‘संक्रमण मुक्त हुए मरीजों और इलाजरत मरीजों के बीच का अंतर आज की तारीख में 13 लाख के आंकड़े को पार कर गया है। ’’
1,476 प्रयोगशाला (लैब) कोविड-19 की जांच कर रही है
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण मुक्त होने की प्रतिदिन की औसत दर में लगातार सुधार होने के साथ यह दर बढ़ कर 73.18 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.92 प्रतिशत है।मंत्रालय ने कहा कि देश में 6,73,166 इलाजरत मरीज हैं, जो कुल मामलों का सिर्फ 24.91 प्रतिशत है। आज की तारीख में देश में 1,476 प्रयोगशाला (लैब) कोविड-19 की जांच कर रही है , जिनमें 971 लैब सरकारी हैं और 505 लैब निजी क्षेत्र में हैं।