नयी दिल्ली: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार के अनुसार देश में दो सितम्बर तक कुल 4,55,09,380 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,72,179 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई।
आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिल 1,043 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 292 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके अलावा कर्नाटक के 113, पंजाब के 106, तमिलनाडु के 98, उत्तर प्रदेश के 74, आंध्र प्रदेश के 72, पश्चिम बंगाल के 56, मध्य प्रदेश के 27, बिहार के 25, दिल्ली के 19, हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर के 15-15, पुडुचेरी के 13, छत्तीसगढ़, गुजरात तथा राजस्थान के 12-12, ओडिशा तथा उत्तराखंड के 11-11, गोवा, झारखंड तथा तेलंगाना के 10-10, असम तथा त्रिपुरा के आठ-आठ, केरल के सात, हिमाचल प्रदेश के तीन, चंडीगढ़ के दो और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह तथा मेघालय के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 67,376 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 25,195 लोगों की जान गई है। इसके अलावा तमिलनाडु में 7,516 , कर्नाटक में 5,950 , दिल्ली में 4,481, आंध्र प्रदेश में 4,125 , उत्तर प्रदेश में 3,616, पश्चिम बंगाल में 3,339, गुजरात में 3,046 , पंजाब में 1,618 और मध्य प्रदेश में 1,453 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है।