बंगाल कोरोना अपडेट : पिछले घंटे 24 में 117 नए मामले, और 9 की मौत
अबतक राज्य में कुल मामले 2,290, 1381 सक्रिय मामले, 135 की मौत और 702 स्वस्थ
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अब कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। इस कड़ी में, बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 117 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद, राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,290 हो गया है, जिनमें 1381 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में नौ और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 135 हो गया है। बुधवार की शाम, राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। ताजा बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 90 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद, राज्य में कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटने वाले रोगियों की संख्या 702 हो गई है। बताया गया है कि इस दिन तक, स्वस्थ होने वालों की दर 30.66 फीसद है। वहीं, 135 लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 72 अन्य लोग जो कोरोना संक्रमित थे, लेकिन उनकी मौत दूसरी बीमारियों के कारण हुई है
बंगाल में अब तक कोरोना से 198 लोग मरे, 2173 संक्रमित : केंद्र
इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बंगाल में कोरोना से अब तक 198 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 2173 है। ताजा आंकड़े के अनुसार, बंगाल में 612 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्र की ओर से यह भी कहा गया है कि मरने वालों में करीब 70 फीसद मौतें अन्य बीमारियों के कारण हुई है। हालांकि वे सभी कोरोना संक्रमित थे।