दोनों केन्द्रीय बोर्ड के बाद अब उच्च माध्यमिक की बाकी बची परीक्षाएं रद्द

विशेषज्ञ कमेटी की सिफारिश पर लिया गया निर्णय

निजी स्कूलों की फीस के मामले में चुप्पी तोड़े एमएचआरडी : पार्थ चटर्जी

कोलकाता, समाज्ञा : सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के नक्शे-कदम तथा सुप्रिम कोर्ड द्वारा दिये गये आदेश को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक काउंसिल की बाकी बची परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया। इस बात की घोषणा एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इसकी घोषणा की। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षा से संबंधित निर्णय लेने के लिए उच्च माध्यमिक काउंसिल ने एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया था। सुप्रिम कोर्ट के आदेश, विशेषज्ञ कमेटी तथा उच्च माध्यमिक काउंसिल की सिफारिश के आधार पर शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि उच्च माध्यमिक की बाकी बची परीक्षाओं को नहीं लिया जाएगा। उस दिन कोई परीक्षा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं का मूल्यांकन कैसे होगा, उस मामले में उच्च शिक्षा काउंसिल नियम तैयार कर रहा है। वे ही उस बारे में बताएंगे। हमने उनसे केवल कहा है कि उच्च माध्यमिक काउंसिल द्वारा बनाये गये नियम से यदि कोई परीक्षार्थी असंतुष्ट होता है तो परिस्थिति बदलने पर और कोरोना प्रभावमुक्त होने पर उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, ऐसा प्रावधान रहे। वह प्रक्रिया कैसी होगी, उसकी रुपरेखा भी उच्च माध्यमिक काउंसिल तैयार कर रही है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्थ चटर्जी ने कहा कि सुप्रीम अदालत ने केन्द्रीय माध्यमिक-उच्च माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जो आदेश दिया है, उस आदेश के परिप्रेक्ष्य में ही उच्च माध्यमिक की बाकी बची परीक्षाएं, जो 2, 6 और 8 जुलाई को होने वाली थी, को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *