नयी दिल्ली: मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ की 70वीं कड़ी में देशवासियों से यह अनुरोध भी किया कि पर्व और त्योहारों की खुशियां मनाने के दौरान वे अपने घरों में एक दीया देश के उन वीर जवानों के नाम जलाएं जो सरहदों पर देश की सुरक्षा में लगे हैं।सीमा पर तैनात जवानों के परिवारों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि आप भले ही सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ है।विजयादशमी को संकटों पर धैर्य की जीत का पर्व बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के संकट काल में सभी बहुत संयम के साथ जी रहे हैं और मर्यादा में रहकर पर्व व त्योहार मना रहे हैं इसलिए इस लड़ाई में जीत भी सुनिश्चित है।
अपने घरों में एक दिया सरहदों पर लगे हुए जवानों के नाम जलाएं: मोदी
