रेस 3 फ्लॉप नहीं थी – रेमो डीसूजा

मुंबईः कोरियॉग्रफर से डायरेक्‍टर बने रेमो डीसूजा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘स्‍ट्रीट डांसर 3डी’ की सक्‍सेस को इंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में उन्‍होंने सलमान स्‍टारर ‘रेस 3’ की विफलता पर बात की।

एक इंटरव्‍यू में रेमो ने कहा कि उन्‍हें नहीं लगता कि रेस 3 असफल फिल्‍म थी। उन्‍होंने कहा कि लोग फिल्‍मों पर बात करते हैं, फिर चाहे वह हिट हो, फ्लॉप हो या फिर ब्‍लॉकबस्‍टर लेकिन अब उनका फोकस बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन और यह जानने पर होता है कि फिल्‍म ने पहले वीकेंड में कितनी कमाई की।

180 करोड़ बुरा नंबर नहीं
रेमो ने आगे कहा कि डायरेक्‍टर के तौर पर उन्‍हें नहीं लगता कि 180 करोड़ बुरा नंबर है। उन्‍होंने दूसरी फिल्‍मों पर तंज कसते हुए सवाल उठाया कि अन्‍य फिल्‍में 120 से 130 करोड़ रुपये कमाकर ब्‍लॉकबस्‍टर घोषित कर दी जाती हैं लेकिन लोगों को लगता है कि उनकी (रेमो) फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा परफॉर्म नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *