कोलकाता -एक तरफ जहां देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में इलाजरत कोरोना के पहले तीन संक्रमित मरीजों का दूसरा जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आया है. बेलियाघाटा आईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के पहले तीन कोरोना संक्रमित मरीजों का 2 बार जांच किया गया और दोनों बार कोरोना नेगेटिव आया. गौरतलब है कि राज्य का पहला कोरोना संक्रमित नवान्न में कार्यरत उच्चाधिकारी का बेटा, दूसरी हाबरा निवासी युवती और तीसरा बालीगंज का युवक था.