मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस हर दिन नया रुख ले रहा है। केस के मुख्य आरोपी दिया चक्रबर्ती एवं उनके परिवार के ड्रग संबंधी चैट के कारण एनसीबी केस से जुड़ गई है और हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ हो रही है। इसी कारण कल रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया गया था। उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह ड्रग्स मंगाती ज़रूर थी किन्तु उन्होंने कभी उसका सेवन नहीं किया है। सूत्रों की माने तो आज एनसीबी द्वारा उनकी दूसरे दिन की पूछताछ में भी वह अपने बयान पर टिकी हुई हैं। अभिनेत्री ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को 2019 में बनी उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ के समय से ही ड्रग्स की लत लग गई थी। रिया ने यह भी कहा कि फिल्म के कई सह-कलाकार भी उनके साथ ड्रग्स लेते थे। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत के कहने पर ही रिया व्हाट्सएप पर ड्रग्स व्यापारी से बात करती थी और सुशांत ही चाहते थे कि ड्रग्स उनके कर्मचारी ही लाए। किसी और को इस विषय में पता नहीं था। रिया पर ड्रग्स खरीदने और सेवन करने का आरोप है। उनके भाई शोविक चक्रबर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुएल मिरांडा को भी ड्रग्स के प्रयोग और ड्रग्स रैकेट से संबंध के आरोप में 9 सितंबर तक हिरासत में रखा गया है।
पूछताछ के दूसरे दिन भी रिया अपने बयानों पर बरकरार
