Sushant case : कोर्ट ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा,जमानत याचिका ख़ारिज

मुंबई :NCB ने कोर्ट से रिया के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी जिस पर कोर्ट ने मोहर लगा दी है रिया के वकील सतीश मानश‍िंदे ने रिया के लिए जमानत की अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

कोर्ट के सामने एनसीबी ने रिया की जमानत का विरोध किया। अब रिया मंगलवार की रात घर नहीं जाएंगी और उन्‍हें एनसीबी दफ्तर में ही रातभर रुकना होगा जहां से सुबह उन्‍हें जेल भेजा जाएगा।

कोर्ट के सामने दी गईं ये दलीलें
एनसीबी ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि रिया चक्रवर्ती मामले में आरोपी है। वह यदि जमानत पर र‍िहा होती हैं तो मामले को प्रभावित कर सकती हैं। रिया ने कई अहम बातें बताई हैं जिन पर जांच जरूरी है। दूसरी ओर, सतीश मानश‍िंदे ने जमानत के लिए दलील में कहा कि एनसीबी के अध‍िकारी खुद कह रहे हैं कि मेरे मुवक्‍किल ने जांच में सहयोग किया है। एनसीबी ने रिमांड नहीं मांगी है क्‍योंकि वह पूछताछ पूरी कर चुकी है। रिया ने खुद ड्रग्‍स नहीं ली, सिर्फ किसी के कहने पर ड्रग्‍स मुहैया करवाई, ऐसे में उन्‍हें जमानत दी जाए। जब भी जरूरत होगी, वह दोबारा जांच में सहयोग करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *